गोंडा:आज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में नये सत्र् 2023-24 की शुरूआत ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के द्वारा हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल डा0 विकास श्रीवास्तव एवं कालेज की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से हुआ । कालेज की प्राचार्या द्वारा कालेज के इतिहास एवं उददेश्य के बारे में बताया गया। तत्पश्चात कालेज में संचालित व्यवस्थाओं से सम्बन्धित जानकारी श्रीमती रंजना बन्धु डा0 नीलम छाबड़ा द्वारा किया गया। कालेज के अध्यापकों एवं कर्मचारियों का परिचय डा0 सीमा श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। इस अवसर पर नये छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया जिसके लिये उन्हें उपहार से सम्मान्ति किया गया।
कालेज की छा़त्रा आकृति सिंह, अल्फिया शेख, श्रेयशी, अन्जू विश्वकर्मा, किरन मिश्रा, खुशी अग्रवाल, उर्मिला, शीतल, आस्था, अभिलाषा, खुशनुमा, अर्चना आदि छात्राओं द्वारा विविध संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय में संचालित रेडियों ज्ञानस्थली 89.6 थ्ण्डण् के आर0 जे0 के द्वारा रेडियों एफ0 एम0 के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अन्त में कालेज की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत व राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा0 सधना गुप्ता एवं मानवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।



