Sneha Kaushal

Aligharh: आज  अलीगढ़ की प्रमुख सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प का वार्षिक रक्तदान शिविर मलखानसिंह जिला अस्पताल में संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार जी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें लोगों ने कड़कड़ाती ठंड के बावजूद बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व स्वेच्छिक रक्तदान भी किया। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेंट ने कहा कि *मुख्य अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी श्री शिवाकांत पांडेय जी ने शिविर का उदघाट्न किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक परोपकार है। साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर किये जा रहे कार्यों को सराहा व अपने स्तर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। *इधर शिविर में लगभग 150 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ।* जोकि कोरोना काल में एक विशेष उपलब्धि है। संस्था ने इस उपलब्धि का एक मात्र श्रेय सभी रक्तदानियों को दिया और उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व उनका आभार जताया। साथ ही संस्था ने ब्लड बैंक टीम, डॉ भरत वार्ष्णेय हाई टैक लैब, डॉ हर्ष, रॉबिनहुड आर्मी को उनके निरंतर सहयोग के लिए सम्मानित भी किया। उपस्थित सदस्यों में डॉ डी के वर्मा, डॉ एस के गौड़, रक्तवीर अजय चौधरी, नीरज रानी, राहुल वशिष्ठ, बबिता अग्रवाल, विशाल भारती, मिंकू गर्ग, शिवम महेश्वरी, रामू भाई, भुवनेश शर्मा, जितेंद्र टीडी, चिराग कुमार, विवेक पुण्डीर, अरुण शर्मा, दीपक खन्ना, सतीश शर्मा, पीयूष अरोरा आदि मौजूद रहे।

यहाँ रक्तदान करने वाले संस्था सदस्यों में सुनील कुमार, विशाल मर्चेंट, राहुल वशिष्ठ, विशाल भारती, मिंकू गर्ग, विवेक पुण्डीर, विवेक अग्रवाल,दीपक खन्ना, अन्नू भैया, चिराग कुमार,सोनू भाई भोला भैया,हर्ष अरोरा, आदि मुख्य रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *