इस्लाम खां,वरिष्ठ संवाददाता

अवैध खनन मे मिलीभगत मिलने पर सस्पेंड हुए निरीक्षक

खनन निरीक्षक पर चल रहा पुराने मामले भी आए सामने

गोण्डा, संवाददाता। जिले मे अवैध खनन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। खनन निरीक्षक पर बालू के अवैध भण्डारण पर कार्रवाई नहीं करने और खनन के मानकों को दरकिनार कर खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने के नए मामले सामने आए थे जिसपर नाराज डीएम नेहा शर्मा ने शासन मे शिकायत की। डीएम की शिकायत पहुचते ही खनन निरीक्षक पर चल रहा पुराना मामला भी सामने आ गया। जिसपर खनन निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

(नेहा शर्मा, डीएम )

खनन के मामलों मे बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिथिलता: डीएम

तरबगंज और करनैलगंज में खनन की हुई शिकायत

डीएम ने बताया कि खनन के मामलों मे शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तरबगंज और करनैलगंज में खनन की शिकायत हुई जिसकी जांच शासन की टीम ने की थी। खनन निरीक्षक चंद्र प्रकाश जायसवाल निलंबित कर दिए गए हैं। शासन से आई टीम ने तरबगंज और कर्नलगंज में जाँच की। खनन निदेशक रोशन जैकब ने टीम गठित की थी। जाँच में अवैध खनन में खनन निरीक्षक लिप्त पाए गए थे। शासन ने जाँच के बाद की कार्रवाई ।

खनन के मामलों मे बदनाम रहा है गोंडा :

खनन के मामलों में जिला बदनाम रहा है। एनजीटी के एक दल ने निरीक्षण कर नवाबगंज क्षेत्र में हुए खनन की जांच की थी। जिसमें करोड़ों रुपये के अवैध खनन का मामला पकड़ा गया था। खनन करने वालों ने नियमो को ताख पर रखकर खनन किया था। पोकलैंड मशीन के जरिए खनन ने जमीन को भीतर ही भीतर खोखला बना दिया था। टीम ने जब अपनी रिपोर्ट पेश की थी तो आरोपियों पर करोडों रुपये का जुर्माना लगा था

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *