मथुरा। ‘रेल उद्योग’ की सेवा में सेवारत सभी रेल कर्मियों के कल्याण कार्य हेतु कल्याण निरीक्षक/वेलफेयर इंस्पेक्टर कैडर का तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वृन्दावन में नये रंगनाथजी सभागृह/पापडी चौक स्थली पर सफलता हुआ। इस कार्यक्रम में भारतीय रेल के विभिन्न मंडल/जोन के कर्मठ 176 प्रतिनिधियों (कल्याण निरीक्षक) ने पूर्ण मनोयोग से अपनी सहभागिता निभायी। मुख्य अतिथि एवं ऑल इंडिया रेलवे वेल्फेयर इंस्पेक्टर्स ग्रुप के संरक्षक सुधाकर रंजन त्यागी ने रेल स्थापना दिवस 16 अप्रेल की बधाई देते हुये कहा कि भारतीय रेल देश सेवा का सबसे बडा माध्यम है। ऑल इंडिया रेलवे वेल्फेयर इंस्पेक्टर्स ग्रुप के सचिव एवं कॉर्डिनेटर हेमंत शर्मा ने भारत के कोने-कोने से आये प्रतिनिधियों का वृन्दावन की पावन धरती पर सभी का हार्दिक स्वागत करते हुये अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही साथ यह भी बताया की जनता की सेवा मे सेवारत रेल कर्माचारियों के कल्याण कार्य की बेहतर सेवा हेतु एक वेल्फेयर इंस्पेक्टर एसोसियशन का निमार्ण किया जाये। जिससे सभी रेल कर्मी अपनी बेहतर सेवा जनता को प्रदान कर सकें। इस आयोजन की सफलता में मुख्यतः सहयोग दीपा स्वामी, लंकेश प्रताप एवं आगरा मण्डल के सभी कल्याण निरीक्षक, विक्रम वलेचा, शिशु ओम दीक्षित तथा अन्य रेल कर्मियों का सहयोग रहा। इनके अलावा स्थानीय निवासी निर्भय अग्रवाल, मोना हलवाई, पिंकी टेंट वाले एवं आचार्य यदुवंशी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *