लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की प्रबंध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह के सफल प्रयास से विश्वविद्यालय ने खोला पोर्टल : *छात्रों के आंतरिक अंक होंगे अपलोड*-
गोण्डा –प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह ने आमरण अनसन पर बैठे स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कल आश्वासन दिया था कि उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। 48 घंटे के अंदर पोर्टल ओपन कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए छात्र नेता शिवम मंझवार ने बताया कि उपाध्यक्ष वर्षा जी ने हम लोगों का भविष्य बर्बाद होने से बचा लिया। बताते चलें कि उन्होंने अपने अथक प्रयास से डॉ.राम मनोहर अवध विद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह जी से अनुरोध किया था जिससे छात्रों की मांग पूरी हो सकी। ज्ञातव्य हो कि श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के स्नातक प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं के आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंक अपलोड करने की तिथि 25 मार्च 2022 थी परन्तु महाविद्यालय की घोर लापरवाही से विद्यार्थियों के अंक अपलोड नहीं हो सके थे। इसको लेकर छात्र करीब एक सप्ताह से आंदोलित थे। आज उनकी बहुप्रतीक्षित मांग वर्षा सिंह जी के सहयोग से पूरी हुई, इसके लिए वर्षा सिंह जी ने विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसाचिव को धन्यवाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय उनके द्वारा किये गए सहयोग के लिए उनका बहुत बहुत आभारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *