प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*गन्ना लेने से इनकार करने पर मण्डलायुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण*
*चीनी मिल्स के प्रमुख स्पष्टीकरण दें अन्यथा होगी कार्रवाई – मण्डलायुक्त*
*किसी भी परिस्थिति में गन्ना लेने से नहीं किया जा सकता इनकार – मण्डलायुक्त*
Gonda News ::
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा गन्ना किसान का गन्ना लेने से इनकार करने पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कड़ा रूख अपनाया गया है। उनके द्वारा चीनी मिल्स के इकाई प्रमुख को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किस आधार पर किसान का गन्ना लेने से इनकार किया गया।
उन्होंने चीनी मिल्स के ईकाई प्रमुख से कहा है कि यदि 27 नवंबर की सुबह 11 बजे तक स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया तो सुसंगत नियमों के अधीन चीनी मिल्स के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंडलायुक्त द्वारा ये भी आगाह किया है कि शासन की गन्ना नीति के अनुसार किसी भी परिस्थिति में किसान का गन्ना लेने से चीनी मिल द्वारा मना नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने बलरामपुर के जिलाधिकारी को भी निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति अन्य स्थानों पर न होने पाये और यदि इस प्रकार की स्थिति होती है तो संबंधित के खिलाफ यथानियम कठोर कार्रवाई की जाए।



