गोण्डा, संवाददाता । प्रथमा ग्रामीण बैंक का समामेलन हमारे सर्व यू.पी. टमीण बैंक में हुआ था। प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की तीसरी स्थापनदेिवस क्षेत्रीय कार्यालय गोंडा में अत्यंत हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया , जिसमे क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि किस प्रकार समस्त शाखा के शाखा प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ तथा प्रथमा यू पी . ग्रामीण बैंक , गोंडा क्षेत्र के सभी शाखा के सहयोग से हमारा बैंक किस प्रकार निरंतर प्रगति कर रहा है । इस वर्ष बैंक के गोंडा क्षेत्र का जमा 2365 करोड़ तक पहुँच गया , ऋण की स्थिति इस वर्ष 1736 करोड़ दर्ज की गयी । जिसके फलस्वरूप हमारा व्यवसाय 4000 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है । हमारे बैंक में एनपीए में भी निरंतर कमी दर्ज की जा रही है गोंडा क्षेत्र के समस्त स्टाफ द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर तथा निरंतर सफल प्रयास एवं अथक परिश्रम से ही हम सब एनपीए को कम करने में सफल हो पाए हैं । हम अपनी 91 शाखाओं के साथ सुदूर क्षेत्रों में भी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहें हैं । हमारे बैंक ने इस वर्ष ग्राहकों के लिए कई लाभकारी स्कीम भी जारी की है , विशेषकर वेतन भोगियों एवं शिक्षकों के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण की सुविधा प्रदान की गयी है । आगामी वर्ष में भी समस्त ग्राहकों विशेषकर शिक्षकों एवं वेतनभोगियों के लिए समय समय पर अन्य लाभकारी योजनायें जारी की जाएँगी । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार मांगलिक , वरिष्ठ प्रबंधक श्री आशीष कुमार ग्याली एवं मनोज कुमार सिन्हा , प्रबंधक कृष्ण कुमार पाण्डेय, सुरेश चंद , श्री अवनीश कुमार, भानु प्रताप सिंह, सुनील कुमार तिवारी, रश्मि तिवारी , साथ ही कई शाखाओं के प्रबंधक भी उपस्थित रहे जिनमें श्रीमती खुशबू बाला सिंह , राजेश सिंह , अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे ।



