ब्लॉक से निकली रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी
गोण्डा, संवाददाता । पोषण महीने के तहत डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दे रखा है। सीडीओ गौरव कुमार को इसकी सीधी निगरानी कर रहे है। इसी क्रम बाल विकास परियोजना से एक पोषण जागरुकता को लेकर एक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल कार्यकत्रियो और सहायिकाओं ने पोषकता के प्रति जागरुकता वाले नारे लगाए। नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, नवाबगंज नगर पालिका चेयरमैन की पत्नी सपना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यात्रा का नेतृत्व और निर्देशन सीडीपीओ नवाबगंज रमा सिंह ने किया। इस दौरान पोषण के स्लोगन वाली तख्तियां भी महिलाओ ने थाम रखी थी। कलश पर पोषकता से भरपूर खाद्य पदार्थों के नाम लिखकर रखे गए थे। रैली ब्लॉक से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस मौके पर वजीरगंज सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता, नवाबगंज मुख्य सेविका मिताली सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अतुल सिंह , मुख्य सेविका मायावती मिश्रा , इकबाल अंसारी मौजूद रहे।

डीपीओ गौतम ने बताया कि बच्चों एवं गर्भवती माताओं के संतुलित आहार -व्यवहार की जानकारी देने के जागरुकता कार्यक्रम चल रहे हैं। अभिभावकों के खानपान को लेकर व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रत्येक दिन भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है।
पुरस्कृत किए जायेगे बच्चे : संभव अभियान के तहत 25 जून से 30 जून तक वजन सप्ताह मना कर सैम- मैम अति अल्पवजन गंभीर अल्पवजन के बच्चों को चिन्हित किया गया था। जिनका प्रत्येक केंद्रों पर 22 सितंबर को स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता करा कर इन्हें चिन्हित किया गया, कि हमारे कितने बच्चे स्वस्थ हो रहे हैं । सर्वोत्तम स्वस्थ्य बच्चे एवं उनके अभिभावकों को दिनांक 2 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
सीडीपीओ ने जागरुकता जरूरी : भब्य पोषण मटका रैली निकाला गया ।मटका ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाने वालेप्राकृतिक पोषक तत्वो से कार्यकत्रियों और सहायिकाओं द्वारा सुसज्जित किया गया ।किस खाद्य पदार्थ में कौन सा पोषक तत्व मौजूद है ये मटकों पर अंकित करके प्रदर्शित किया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *