वैभव त्रिपाठी
बलरामपुर। आस्था, श्रद्धा व विश्वास के साथ अच्छा नवमी के अवसर पर सप्त कोसी परिक्रमा नगर के झारखंडी मंदिर से प्रारंभ हुई। परिक्रमा का शुभारंभ राज्यमंत्री पलटू राम ने वेद मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना कर किया। परिक्रमा में राज्य मंत्री सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। परिक्रमा नगर के मुख्य चौक बाजार रोड से तुलसीपुर रोड पर पहुँची। जहाँ स्थानीय लोगों ने श्रध्दालुओं का स्वागत अभिनन्दन किया। परिक्रमा परंपरागत मार्गो से होते हुए बिजलीपुर मन्दिर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने माता बिजलेश्वरी के दर्शन के पश्चात विश्राम किया। मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया। कालीथान गांव में काली मन्दिर होते हुए रानी तालाब स्थिति श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर पहुंची। परिक्रमा धर्मपुर स्थिति झारखंडी मन्दिर पहुंची तथा यहां से भगवतीगंज स्थित श्री हनुमान गौशाला पहुंची। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई जहां श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण कर परिक्रमा पुनः शुरू की। गौशाला से परिक्रमा बलरामपुर नील कोठी पहुंची। यहां पर राजपरिवार के अद्भुत राधाकृष्ण मन्दिर का दर्शन पूजन करने से श्रद्धालुओं को अनुपम सुख की प्राप्ति हुई। बलरामपुर नगर का यह अद्वितीय मन्दिर केवल अक्षय नवमी को ही जनसामान्य के दर्शन हेतु खुलता है। यहां से परिक्रमा अपने अंतिम पड़ाव झारखंडी मन्दिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। जहाँ भक्तों ने सप्त कोसी परिक्रमा पूरी होने के हर्ष में जय सियाराम, जय हनुमान व हर हर महादेव के जयकारे लगाए। परिक्रमा के दौरान नगर कोतवाल के साथ बड़ी संख्या महिला सुरक्षा कर्मी व पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में साथ तैनात रहे। परिक्रमा समिति के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कमेटी के सदस्य डॉ तुलसीश दुबे ने बताया कि भगवान की कृपा से इस विशाल जनसमूह के साथ परिक्रमा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई तथा स्थान-स्थान पर समाजसेवियों ने स्वागत व जलपान की व्यवस्था की वो अत्यंत सराहनीय है। परिक्रमा को सफल बनाने में सभी श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा।



