वैभव त्रिपाठी

बलरामपुर। आजाद भारत की अब तक की सबसे बड़ी नहर परियोजना सरयू नहर परियोजना को प्रधानमंत्री द्वारा 11 दिसंबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मंत्री जल शक्ति डॉ महेंद्र सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय व जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने बताया कि नौ जिलों (बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर व महाराजगंज) से होकर गुजरने वाली 318 किलोमीटर लंबाई की 9802 करोड़ की लागत से निर्मित आजाद भारत की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना का लोकार्पण 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था, पानी के टैंकर की व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, कोविड हेल्प डेस्क, एंबुलेंस की व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जनपद में एक सप्ताह का विशेष स्वच्छता अभियान समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत में चलाया जाए। कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का निर्देश राज्यमंत्री ने दिए है। जिनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगातार उपस्थित रहकर सभी व्यवस्था देखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आजाद भारत की सबसे बड़ी परियोजना का कार्य पूरा किया गया। सरयू नहर परियोजना के लिए घाघरा, राप्ती, बाणगंगा, सरयू व रोहिणी नदी, को आपस में जोड़ा गया है।

राज्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल हसुआ डोल का निरीक्षण किया गया एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


इस अवसर पर राज्यमंत्री पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, सहायक विकास आयुक्त देवीपाटन मंडल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व अन्य मंडलीय अधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *