Balrampurnews: श्रीमती सीमा मेहरोत्रा पत्नी प्रदीप कुमार मेहरोत्रा वर्ष 2022 के लिए पुनः एम. डी. आर. टी. बनकर लगातार 20 वर्षों से भारतीय जीवन बीमा निगम बलरामपुर में अपना व शाखा का गौरव बढ़ा रही हैं। M.D.R.T. जीवन बीमा एजेंट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सम्मानजनक होता है। इसको प्राप्त करने से अमेरिका की कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है।
आज सीमा मेहरोत्रा के निवास पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश मलिक, सहायक शाखा प्रबंधक जैदी तथा सीमा मेहरोत्रा के विकास अधिकारी जी. के. अग्रवाल ने उनका सम्मान किया तथा उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। साथ ही वर्तमान वर्ष में शीघ्र ही C.O.T. एजेंट बनने के लिए भी शुभकामनाएं दीं। बलरामपुर शाखा के इतिहास में अभी तक कोई भी एजेंट C.O.T. बनने की शर्तें पूर्ण नहीं कर सका है।, जबकि सीमा मेहरोत्रा C.O.T. पूर्ण करने के बहुत ही निकट हैं। सीमा मेहरोत्रा बहुत ह8 कामयाब व अनुभवी एजेंट हैं और जीवन बीमा के क्षेत्र में फैज़ाबाद मण्डल में जाना पहचाना नाम है।
Posted by Sneha Kaushal



