अलीगढ़:किसी पहुँचे हुए सच्चे गुरु ने कहा है कि ज़रूरतमंद व निरीह असहायों की सेवा करने से धरती पर ही इंसान को मोक्ष मिल जाता है। इसी भावना को लिए हुए अपने सच्चे मन से हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था हमेशा हर वक़्त बेसहारों और बुजुर्गों की सहायता का प्रयास निरंतर करती रहती है।
इसी संदर्भ में मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट ने बताया कि शनिवार देर रात संस्थाध्यक्ष सुनील कुमारजी के पास RPF इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर जी से सूचना प्राप्त हुई कि एक बूढ़ी माताजी जो अपना नाम अंगूरी देवी बता रही हैं, उम्र लगभग 72 वर्ष है। वो पिछले छः सात दिनों से स्टेशन के पास इधर उधर भटक रही हैं। शरीर से काफ़ी कमज़ोर और निर्बल हैं। तत्काल देर रात ही संस्था सदस्य वहाँ पहुँचे और माताजी से मिले। वो फूटफूट कर रोने लगी और कहने लगी मेरा कोई नहीं है मैं मरना चाहती हूँ। संस्था ने और इंस्पेक्टर तोमर जी ने माताजी को काफी समझाया और उन्हें सकुशल वृद्धाश्रम भेज दिया। माताजी की आँखों से खुशी के आँसू छलक रहे थे। उन्होंने संस्था को बहुत बहुत आशीर्वाद दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *