पुलिस भर्ती प्रक्रिया के फिजिकल टेस्ट में सात महिला अभ्यर्थी रहीं गैरहाजिर, दो अनफिट घोषित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण जारी है। गुरुवार को एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
26 दिसंबर से चल रहे इस परीक्षण में गुरुवार को आवंटित 153 महिला अभ्यर्थियों में से 146 ने उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि सात अभ्यर्थी गैरहाजिर रहीं। जांच के दौरान दो महिला अभ्यर्थियों को अनफिट (अयोग्य) घोषित किया गया।
एसपी ने प्रवेश द्वार, बायोमैट्रिक सत्यापन स्थल और शारीरिक परीक्षण स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों को हर स्तर पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिए।
जिले में कुल 535 अभ्यर्थियों के दस्तावेज और शारीरिक मानक परीक्षण 4 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। अब तक कुल 235 पुरुष अभ्यर्थियों में से 219 ने उपस्थिति दर्ज कराई है, जबकि 16 अनुपस्थित रहे। परीक्षण के दौरान 12 पुरुष अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा।
आखिरी चरण तक बनी रहेगी कड़ी निगरानी
पुलिस भर्ती प्रक्रिया के इस अहम चरण में एसपी के निर्देशन में हर स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। चार जनवरी तक सभी अभ्यर्थियों के परीक्षण पूरे होने की संभावना है।



