प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*रूट के हिसाब से ई-रिक्शा की कलर कोडिंग – डीआईजी*

Gonda News:आयुक्त, सभागार में आयुक्त, देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्य की मंडलीय मासिक समीक्षा बैठक की। निर्देश दिया कि जनसुनवाई के दौरान कानून व्यवस्था से सम्बन्धित बार-बार आने वाले प्रकरणों का प्रभावी निस्तारण किया जाए। लम्बित जांच प्रकरणों में समय से जांच की कार्रवाई पूरी की जाए। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में कोताही न बरती जाए। वहीं डीआईजी ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि जनपद में चलने वाले ई रिक्शा के लिए रूट निर्धारित कर उनकी कलर कोडिंग की जाए। इससे काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। नाबालिक द्वारा ई रिक्शा चलाने पर उसके अभिभावक को सूचित करते हुये कार्रवाई की जाए। मंडलायुक्त ने कहा है कि सभी पुलिस अधीक्षक अपने जनपदों में कानून व्यवस्था बनाए रखें अपराधी के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके उपरांत कर- करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा की गयी, जिसमें मण्डलायुक्त द्वारा वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत देय, नगर निकाय विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, सिंचाई विभाग एवं मण्डी विभाग में वसूली की मासिक प्रगति का जानकारी लिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार वसूली करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन, जिलाधिकारी गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर तथा श्रावस्ती, पुलिस अधीक्षक बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित सभी संबंधित विभाग के मंडलीय व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *