Triple Murder Case Gonda:26 वर्षीय महिला और उस 1 साल और 6 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या
Gondanews: गोंडा जिले में ट्रिपल हत्याकांड की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।(Triple Murder Case Gonda) जिले के खरगूपुर क्षेत्र में मा के साथ उसकी दो बेटियों की हत्या कर दी गई।
हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है।
बाहर से अभी कुछ दिन पहले ही पति आया था ।
गोंडा एसपी संतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। लोगों से ले रहे है घटना की जानकारी।खरगूपुर के देवरिया कला गॉव की घटना। गोंडा DM ने बताया कि,” जिले के थाना खरगूपुर अंतर्गत ग्राम देवरियाकला में ट्रिपल मर्डर की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। आईजी,एसपी, एसडीएम सदर व मैं स्वयं मौके पर पहुंच चुके हैं। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।



