गोंडा में UP ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025 में मची स्थानीय उत्पादों की धूम और महिला समूहों को मिला नया मंच
लाभार्थियों में किया गया चेक वितरण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देने की दिशा में UP ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025 का शुभारंभ गांधी पार्क, टाउनहाल परिसर में बड़े ही धूमधाम से किया गया। उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, सांसद कैसरगंज करन भूषण सिंह, विधायक सदर गोंडा प्रतीक भूषण सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और विभिन्न संस्थाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। विशेष रूप से “अरगा ब्रांड” के अंतर्गत तैयार अचार, पूजा सामग्री, श्री अन्न, हस्तशिल्प वस्तुएँ और घरेलू उपयोग की सामग्रियाँ आकर्षण का केंद्र बनीं। उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्टॉलों का भ्रमण किया तथा खरीदारी कर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने महिला समूहों की सराहना करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर भारत का सशक्त उदाहरण बताया। सांसद करन भूषण सिंह ने कहा कि ऐसे मेलों से स्थानीय कारीगरों और महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिलता है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि जनपद की महिलाएं अपने कौशल से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं, जो सराहनीय है। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें और स्थानीय उत्पादों को समर्थन दें।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को हुआ चेक वितरण

  • मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना के अंतर्गत विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी लकी श्रीवास्तव को सीमेंट प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग हेतु पंजाब नेशनल बैंक बड़गांव से 25 लाख रुपये का चेक।
  • एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत पटेल नगर निवासी कविता कलानी को बेकरी उद्योग के लिए इंडियन बैंक मुख्य शाखा गोंडा से 25 लाख रुपये का चेक।
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत गुलरिया बहलोलपुर निवासी ऊषा तिवारी को अचार उद्योग हेतु यूपी ग्रामीण बैंक बभनी कानूनगो गोंडा से 3 लाख रुपये का चेक।
  • चांदपुरदुर्ग धुसवा मनकापुर निवासी वीनू पांडेय को सिलाई सेंटर के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा मनकापुर से 1 लाख रुपये का चेक।
  • जोगापुर झिलाही निवासी अरविंद कुमार को फर्नीचर उद्योग हेतु इंडियन बैंक झिलाही गोंडा से 5 लाख रुपये का चेक।
  • रानीपुर निवासी जोगिंदर यादव को आरोग्य आहार उद्योग के लिए भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा गोंडा से 3 लाख 50 हजार रुपये का चेक।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *