यूपी टेट की परीक्षा रद्द की गई
पेपर लीक होने के कारण रद्द की गई है परीक्षा*
डीआईओएस गोंडा राकेश कुमार ने परीक्षा रद्द किए जाने की पुष्टि की*
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को छोड़ने का निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दे दिया गया है।*
यूपी पुलिस का दावा 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हुआ है लीक
एसटीएफ मामले की जांच में जुटी।
पेपर शुरू होने से पहले मथुरा गाजियाबाद बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर।
जिले में टेट की परीक्षा हुई कैंसल
लखनऊ से कार्रवाई जारी–
UP TET पेपर लीक मामला-
STF टीम मेरठ ने शामली जिले से 3 आरोपी पेपर के साथ गिरफ्तार किए*
1- मनीष उर्फ मोनू
2- रवि पुत्र विनोद
3- धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल निवासी शामली।
*गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी….*
पूरे उत्तर प्रदेश प्रदेश से अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है अब तक



