बनमनखी (बिट्टू कुमार संवाददाता )विश्व हिन्दू परिषद् समन्वय शिष्टमंडल में विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बिहार द्वारा संचालित गौ सेवा ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी, रणजीत गुप्ता, विधार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशि शेखर कुमार, विहिप सेवा प्रमुख राम कुमार यादव, प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव अररिया जिला के भरगामा प्रखंड अंतर्गत वीरनगर गांव पहुंचे । जहां हिन्दू महादलित परिवार के बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था । उनके दादा वेचन पासवान सहित ग्रामीण एवं सरपंच से मिलकर वहां की जानकारी हासिल किया । विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बिहार द्वारा संचालित गौ सेवा ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी ने दूरभाष पर फारबिसगंज डी एस पी से हालात की जानकारी ली एवं जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चला कर फांसी की सजा की मांग किया गया। श्री रणजीत गुप्ता ने कहा कि बहुत ही चिन्ता का विषय है । एक सप्ताह में भी नामजद रेपिस्ट पुलिस गिरफ्त से बाहर है क्योंकि वह मुस्लिम समुदाय से आते है । बहुत ही दुखद धटना है जितनी भी निन्दा की जाय कम है । श्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अपराधी को गिरफ्तार कर फांसी की सजा प्रशासन के द्वारा नही किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा । हम बात करते हैं कश्मीर की वहां से हिन्दूओं का पलायन हुआ है लेकिन हमारे बिहार के सीमांचल क्षेत्र में कितने हिन्दू परिवार मुस्लिम बहुल इलाकों से पलायन पर मजबूर हैं । इस धटना को लेकर विहिप के प्रांतीय पदाधिकारीयों से बातचीत हुई । उन्होंने कहा कि यह एक जधन्य अपराध है प्रशासन से मांग करता हूं कि त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को फांसी दिया जाय । बिहार सरकार से त्वरित कार्रवाई कर फांसी की सजा की मांग करती हैं । शिष्टमंडल के साथ चल रहे विहिप के प्रखंड उपाध्यक्ष श्री कांत तिवारी, अनिल आनंद, अर्जुन यादव, अभिषेक सिंह, रवि राठौर,दीपक योगी,कुमोद कुमार, सुमित कुमार,नितिश कुमार यादव आदि ।



