महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षित करने का लें संकल्प: डीपीओ
राजकीय बालिका इंटर कालेज में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान*
Gonda:राष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैनर पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने कहा कि सभी आज संकल्प लें कि हम महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षित रखेंगे। उन्हे शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ेगें। उन्होने कहा कि आगामी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह मनाया जायेगा। प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी ने भी बैनर पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह, जिला समन्वयक राजकुमार आर्य, जितेन्द्र मिश्रा, पंकज कुमार राव, चाइल्ड लाइन के प्रभारी आशीष मिश्रा, आरक्षी बबीता सिंह, केस वर्कर निधि त्रिपाठी समेत अन्य ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया।



