Social Media: यूजर्स की जानकारी चुराने के लिए साइबर क्रिमिनल्स अपनी नई रणनीतिओं के साथ वापस आ गए हैं और इस बार वे सबसे ज्यादा Social Media पर उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp, Facebook (फेसबुक) में और अन्य प्लेटफार्म को निशाना बना रहे हैं।
सूत्रों से पता चला है कि 39,000 से अधिक वेबसाइटें मिली हैं जो नकली लॉगिन पेजों का इस्तेमाल करके यूजर्स के डेटा को चुराने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। वे सब नकली हैं! इन नकली वेबसाइटों के लॉगिन पेज पर यूजर्स की संवेदनशील जानकारी जैसे पासवर्ड और ईमेल आईडी मिल जाते हैं, जिसका उपयोग साइबर अपराधी लोगों का पर्सनल इन्फोमेशन भी चुरा लेते हैं।
ऐसे ही एक मामला गोंडा के शिक्षा क्षेत्र नवाब गंज के पार्वती के एक विद्यालय मे पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के व्हाट्सएप का मोबाइल पासवर्ड चुराकर भद्दे स्टेट्स लगाने का मामला सामने आया है। जिसमे एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा है।
शिक्षिका अनुराधा 9889403780 को भद्दे स्टेट्स की बात तब पता चली की जब उसके जानने वालों ने उसके स्टैटस को हटाने के लिए कहते हुए पूरी बात बताई। शिक्षिका ने जब स्टेट्स देखा तो वो आवाक रह गई। उसने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए, अपने व्हाट्सएप को डिलीट करके फिर से डाउनलोड किया। पुलिस ने पूरी मामले पर कार्यवाही करते हुए।
एक व्यक्ति को धर दबोचा है।



