**अगस्त क्रांति दिवस: जिला कांग्रेस कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि, विचार गोष्ठी का आयोजन**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
शुक्रवार, 9 अगस्त को, जिला कांग्रेस कार्यालय में अगस्त क्रांति दिवस की याद में एक विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने की, जिसमें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गोष्ठी के दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा कि 7-8 अगस्त 1942 को ऐतिहासिक ग्वालिया टैंक मैदान में आयोजित कांग्रेस महासम्मेलन में मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल का समर्थन प्राप्त था। इस प्रस्ताव को पूरे देश ने समर्थन देते हुए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ क्रांति का एलान किया था।
विचार गोष्ठी में बोलते हुए शुक्ला प्रसाद शुक्ला और सगीर खान ने कहा कि उस समय हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था, और बंगाल सहित कई प्रांतों में समानांतर सरकारें बनाई गई थीं। वक्ताओं ने एक स्वर में आजादी के उन तमाम सेनानियों को कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित की जिनके बलिदान के बदौलत आज देश में लोकतंत्र और गणराज्य की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि इन्हीं सेनानियों के पदचिह्नों पर चलकर ही देश में खुशहाली और तरक्की का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर के टी तिवारी, शाहिद अली कुरेशी, विनय त्रिपाठी, ओम प्रकाश सोनकर, अरविंद शुक्ला, राम सिंगर भारती, चांद खान, वाजिद अली, और अविनाश मिश्र सहित कई कांग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त किए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही प्रद्युम्न शुक्ला, धर्मराज सिंह, अनिल कुमार दुबे, अब्दुल्ला ख़ान, ओम प्रकाश, अनंत लाल गौतम, हरीराम वर्मा, और जानकी देवी समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।



