ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं और सामाजिक एकता के संदेश के साथ सोमवार को होंगे अग्रसेन जयंती के मुख्य आयोजन 
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को अग्रवाल नवयुवक संघ के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत विविध रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों, महिलाओं और युवाओं की उमंग और उत्साह ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि सामाजिक एकता और परंपरा की झलक भी दिखाता रहा।

विविध प्रतियोगिताओं में दिखी बच्चों व महिलाओं की प्रतिभा

समारोह के दूसरे दिन पोस्टर पेंटिंग, बोरा दौड़, गुढ़लिया रेस, पॉट पेंटिंग, बेबी रेस, सुलेख, मंडला आर्ट, कुर्सी दौड़, कैरम, रस्साकशी (महिला वर्ग), म्यूजिकल चेयर, फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिताएं हुईं। सभी प्रतियोगिताओं में छोटे बच्चों और महिलाओं ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया और समाज की संस्कृति व परंपराओं को जीवंत किया।

प्रतियोगिताओं के नतीजे

  • शतरंज प्रतियोगिता :
    • जूनियर वर्ग – अनमोल अग्रवाल प्रथम, निश्चय अग्रवाल द्वितीय।
    • सीनियर वर्ग – पुलकित अग्रवाल प्रथम, सार्थक मोदी द्वितीय।
    • सुपर सीनियर वर्ग – आशीष गोयल प्रथम, अभय अग्रवाल द्वितीय।
  • बोरा दौड़ : ध्रुव सिंघल प्रथम, नमन अग्रवाल द्वितीय, मिसिका केडिया तृतीय।
  • गुढ़लिया रेस : रितिक जैन प्रथम, हेनवी अग्रवाल द्वितीय, अक्षत अग्रवाल तृतीय।
  • बेबी रेस (ग्रुप-1) : भैरव अग्रवाल प्रथम, यशस्वी सिंघल द्वितीय, वंशिका अग्रवाल तृतीय।
  • बेबी रेस (ग्रुप-2) : गौरी अग्रवाल प्रथम, यति अग्रवाल द्वितीय, वेदांश अग्रवाल तृतीय।
सोमवार को होंगे जयंती के मुख्य आयोजन

कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को जयंती समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और हवन-पूजन से होगी। इसके बाद अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर आरती थाल, रस्साकशी (पुरुष वर्ग), लड्डू गोपाल श्रृंगार, व्यंजन प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, शैक्षणिक पुरस्कार वितरण, एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता के साथ-साथ भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

समारोह के दौरान महाराजा अग्रसेन के आदर्शों – भाईचारा, समानता और सेवा भाव को अपनाने का आह्वान किया गया। आयोजकों ने कहा कि यही आदर्श समाज को एकजुट और मजबूत बनाने में मदद करेंगे। महिलाओं, युवाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी खास बना दिया।

इस आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच और देवीपाटन महिला शाखा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में अग्रवाल नवयुवक संघ अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन, संयोजक संजय अग्रवाल, अनिल मित्तल, अतुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सीए पवन अग्रवाल, अजय मित्तल, हरीश केडिया, आयुष केडिया, अशोक बंसल, गौरव अग्रवाल समेत समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह आयोजन गोंडा शहर में समाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का प्रतीक बन गया है, समाज के हर आयु वर्ग की सहभागिता से जयंती के समारोह खुशनुमा और यादगार बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *