निबंध प्रतियोगिता से शुरू हुआ अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
गोंडा
रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम में आज शुक्रवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें निबंध लेखन ,कुकिंग ,शतरंज ,एकल नृत्य और महिलाओं की नृत्य की प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। निबंध प्रतियोगिता में वैभवी अग्रवाल, नैतिक अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, कर्तव्या सिंघल ,कीर्ति सोमानी, अंशिका जैन, विदी तायल, आरना अग्रवाल , आर्ची अग्रवाल, सौम्या नेवटिया और श्रेया नेवटिया प्रतिभागी रही।और फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में नेहा पचेरिया, मंजू अग्रवाल, कोमल, किरन सिंघल, स्वाती सिंघल प्रतिभागी रही। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम में समाज के कई लोगों ने हिस्सा लिया। ये कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा संचालित किया गया। जयंती समारोह अग्रवाल नव युवक संघ द्वारा मनाया जा रहा है।
।।कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला मंडल की प्रांतीय सदस्या नीलम जैन, अनामिका बंसल,सीमा सोमानी, सुप्रिया सिंघल,ज्योति गर्ग सहित अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन ,कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल,अनिल मित्तल,महेश नहारिया, अतुल अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि आज 21 सितंबर को पोस्टर पेंटिंग ,बोरा दौड़ , छोटे बच्चों की गुढ़लिया , पॉट पेंटिंग, बेबी रेस, सुलेख, मंडला आर्ट ड्राइंग, कुर्सी दौड़ , कैरम, रसाकसी महिला वर्ग ,म्यूजिकल चेयर, फैंसी ड्रेस, प एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।



