अमेठी में शिक्षक दंपति की नृशंस हत्या पर शिक्षकों का आक्रोश, तत्काल कार्यवाही की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा – उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सिविल लाइन स्थित कैम्प कार्यालय में एक आपात बैठक की। बैठक में अमेठी में शिक्षक और उनके परिवार की नृशंस हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। शिक्षकों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कठोर कार्यवाही करने की अपील की।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने की, जबकि जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के सदस्यों को नौकरी और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश में लगातार शिक्षकों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे शिक्षकों में भय और असुरक्षा का माहौल बढ़ रहा है।
विनय तिवारी ने अमरोहा की घटना का भी जिक्र करते हुए दोषी अधिकारियों के निलंबन और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षक की हत्या पर प्रदेश सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का दुस्साहस न कर सके।
बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डॉ. अखिलेश शुक्ला, उपाध्यक्ष अरुण शुक्ल, अंगद प्रसाद, संयुक्त मंत्री बलवंत सिंह, संगठन मंत्री कुलदीप पाठक, मीडिया प्रभारी देवकीनंदन शुक्ल, सोशल मीडिया प्रभारी आनंद देव सिंह, अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय और बिपिन सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षक संघ ने एक स्वर में इस घटना की निंदा की और न्याय की मांग करते हुए शिक्षकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की।



