अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर हाईवे बनेगा छह लेन, गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से भी होगा लिंक
रामलला दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत, एनएचएआई ने भेजी विस्तारित कार्ययोजना
सड़क के बीचोबीच से एक तरफ 105 फिट और बीचोबीच से दूसरी तरफ 105 फिट चौड़ी जमीन की कुल है जरूरत, इस तरह से सड़क के लिए आवश्यक जमीन की कुल चौड़ाई 210 फुट की होगी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
अयोध्या से बलरामपुर तक सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अयोध्या-गोंडा हाईवे को अब बलरामपुर जिले तक छह लेन में बदला जाएगा। इसके साथ ही इस महत्वपूर्ण मार्ग को गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से भी जोड़े जाने की तैयारी है। इस परियोजना से न केवल देवीपाटन मंडल बल्कि नेपाल तक से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन को आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग मिलेगा।
फिलहाल अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर मार्ग दो लेन का है और कई स्थानों पर डिवाइडर तक नहीं है। गड्ढों से भरा यह मार्ग वर्तमान में भारी ट्रैफिक दबाव झेल रहा है। प्रभु श्रीरामलला का मंदिर बनने के बाद से इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही में काफी इजाफा हुआ है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
इस स्थिति को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अयोध्या खंड ने पहले अयोध्या से गोंडा तक छह लेन सड़क बनाने की कार्ययोजना तैयार की थी। अब इस योजना को और विस्तार देते हुए इसे बलरामपुर तक ले जाने की तैयारी कर ली गई है।
एनएचएआई अयोध्या खंड के अधिशासी अभियंता एसके मिश्र के अनुसार, योजना को अनुमोदन के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि छह लेन मार्ग के लिए लगभग 90 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद करीब 30 से 40 मीटर चौड़ी डिवाइडरयुक्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
इस सड़क के निर्माण से अयोध्या, गोंडा और बलरामपुर के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल तक के श्रद्धालुओं, यात्रियों और व्यापारियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही यह मार्ग क्षेत्रीय विकास और धार्मिक पर्यटन को भी गति देगा।
परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उनका कहना है कि वर्षों पुरानी इस मांग की पूर्ति से अब यात्रा न केवल आसान बल्कि सुरक्षित भी होगी।



