प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*खनन पर डीएम ने और कड़े किए तेवर*
*डीएम ने दिया अफसरों को सख्त निर्देश कि अवैध खनन करने वालों पर कसें शिकंजा*
Gonda News ::
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में साधारण बालू व मिट्टी के अवैध परिवहन व खनन को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से कहा कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में कहीं पर भी साधारण बालू व मिट्टी के अवैध परिवहन व खनन बिल्कुल भी नहीं होने देने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाए। तहसील स्तर पर गठित टास्क फोर्स के द्वारा अवैध खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वर्तमान में जनपद गोण्डा में सदर तहसील में सात व कर्नलगंज तहसील में आठ स्वीकृत अनुज्ञाधारी के द्वारा ही खनन व परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा किसानों के निजी उपयोग हेतु किए जाने वाले खनन के अलावा अन्य सभी खनन परिवहन व भंडारण अवैध है। उन्होंने सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी का निर्देश दिए की तहसील स्तरीय टास्क फोर्स को क्रियाशील करते हुए अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। अवैध खनन परिवहन व भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।



