अहंकार से होता है व्यक्ति का पतन : श्री रविशंकर जी महाराज
शिव महापुराण कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, शिव बारात में झूमे श्रद्धालु
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
नगर में चल रही पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा एवं श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सवा लाख पार्थिव पूजन, रुद्राभिषेक एवं श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन शनिवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का आयोजन बड़गांव पुलिस चौकी के पास शारदा मैरिज लॉन में किया गया।
प्रातः 6 बजे से आरंभ हुए पार्थिव शिवलिंग पूजन और रुद्राभिषेक में नारियल जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया, जिसे नेत्र रोगों से मुक्ति देने वाला माना गया। बड़ी संख्या में भक्तगण इस पूजन में शामिल हुए और श्रद्धा से पूजन-अभिषेक किया।
शुक्रवार की संध्या को आयोजित तृतीय दिवस की कथा में श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई जी ने प्रजापति दक्ष की कथा सुनाई और बताया कि अहंकार ही व्यक्ति के पतन का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि “भगवान की कृपा हो तो चोर भी कुबेर बन सकता है।” कथा के दौरान शिव विवाह प्रसंग का दिव्य वर्णन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
शनिवार को शिव बारात का आयोजन भी हुआ, जो रानीबाजार स्थित श्रीराम जानकी धर्मशाला से आरंभ होकर कथा स्थल तक पहुंची। बारात में श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत पर खूब झूमकर नृत्य किया। वहीं, उज्जैन से आई महाकाल की विराट झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही।
कथा के मुख्य यजमान आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। आयोजन के दौरान “सज रहे भोले बाबा निराले दुल्हे में, मतवाले दुल्हे में” जैसे भजनों की अमृत वर्षा ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंच सज्जा एवं कोरस का संचालन शिवा पंडित और राघव पंडित ग्रुप ने किया।
कथा के समापन पर आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंडलीय प्रभारी संदीप मेहरोत्रा सहित शिव शंकर सोनी, रवि सोनी, अमित सोनी, दीपक मराठा, उमेश शुक्ला, के. डी. मिश्रा, विशाल बंसल, सूर्य प्रकाश सोनी, देवेंद्र सोनी, आयुष सोनी, रमेश गुप्ता, रविंद्र कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, राम शंकर कसौधन, राजेश गुप्ता, दिलीप मिश्रा, माया सोनी, कनक लता सोनी, ममता सोनी, रंजना सोनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह आयोजन शिवभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत उदाहरण बना हुआ है।



