राज्यपाल ने बांटी किट, युवाओं और महिलाओं से देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान
लोगों से की अपील की, कि बच्चों को बनाएं अच्छा इंसान, कहा कि तभी विकसित होगा भारत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि देश और प्रदेश का भविष्य बच्चों के हाथ में है। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि हर स्कूल में योगा अनिवार्य रूप से कराया जाना चाहिए, ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
राज्यपाल गुरुवार को स्वशासी मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित आंगनबाड़ी संसाधन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभा है, बस जरूरत है उसे पहचानने और निखारने की।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट, पोषण पोटली, हाईजीन किट और चयनित कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 31 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों तक पोषण किट पहुंचाई जा चुकी है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार होगा।
राज्यपाल ने बच्चों और केंद्रों की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर बच्चे के पास रुमाल होना चाहिए और केंद्रों पर शीशा, कंघी, साबुन और डिटॉल उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि वितरित किट में स्वच्छता के लिए आवश्यक सामग्री को भी शामिल किया गया है।
राज्यपाल ने समाज में फैली कुप्रथाओं जैसे दहेज प्रथा और बाल विवाह को समाप्त करने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक हैं और इन्हें जड़ से मिटाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
राज्यपाल ने बच्चियों की शिक्षा और स्वावलंबन को लेकर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का मजबूत आधार हैं और उनके बिना देश की प्रगति अधूरी है। स्वयं सहायता समूहों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि ये समूह अमेजन जैसी कंपनियों से करार कर अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
राज्यपाल ने आयुष्मान कार्ड योजना की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जीवनभर मेहनत करने के बाद बुजुर्गों को इलाज के लिए तरसना न पड़े, इसके लिए इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह, विधायक रमापति शाखी, विधायक बावन सिंह, प्रभात वर्मा और अजय कुमार सिंह सहित पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एएसपी मनोज रावत, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, पीडी चन्द्रशेखर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा, वंदना पांडे, सीडीपीओ अभिषेक दुबे, नीतू रावत, दुर्गेश गुप्ता, रमा सिंह, नंदिनी घोष, अंकिता श्रीवास्तव, मिताली सिंह, ज्ञान शरण, रंजीत कुमार, प्रबोध शेखर, सौरभ यादव, राजकुमार,, इमरान अली, सरोज तिवारी, परेश आनन्द आदि रहे।
200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण पोटली, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओं को हाईजीन किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड वितरण, राजस्व विभाग द्वारा भूमि सुधार योजनान्तर्गत आवासीय पट्टा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत छात्रों को टैबलेट, जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी नीति अन्तर्गत पापकार्न मशीन, मैजापुर चीनी मिल द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमंदों तक इनका लाभ पहुंच सके। कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की छात्राओ द्वारा दिए गए प्रेरणादायक उद्बोधन और आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी राज्यपाल जी ने अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही सही संस्कार और शिक्षा देने से वे आत्मनिर्भर बनेंगे और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं, और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे और कोई भी व्यक्ति इनसे वंचित न रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा किये गये योग कार्यक्रम की सराहना की और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योग का कार्यक्रम प्रतिदिन कराने को कहा, साथ ही कहा कि इससे स्वस्थ बच्चों का निर्माण होगा। *गोंडा को बनायें बाल विवाह और दहेज प्रथा मुक्त जनपद – राज्यपाल* राज्यपाल ने गोंडा की जनता से अपील करते हुए कहा कि गोंडा से बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करें, सभी लोग संकल्प लें कि जनपद में कोई भी बाल विवाह नहीं होने दिया जाएगा तथा दहेज प्रथा को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। गोंडा वासियों को गोंडा को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से मुक्त बनाना है। *सरकार दे रही स्वरोजगार को बढ़ावा – राज्यपाल* उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार प्रदान करने हेतु बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है प्रधानमंत्री ने देश की बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज को निर्देश दिए कि वह अपने यहां युवाओं को ट्रेनिंग दे एवं ट्रेनिंग उपरांत उन्हें वहीं पर रोजगार भी प्रदान करें, राज्यपाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा उत्पादन कर रही हैं साथ ही अन्य महिलाओं को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं उन्होंने लोगों से मिलेट्स का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मिलेट्स की अच्छी से अच्छी ब्रांडिंग हो और उसे ऑनलाइन सेल किया जाए *सभी माताएं बच्चों को साफ सुथरा बना कर भेजे आंगनवाड़ी केंद्र – राज्यपाल* राज्यपाल ने सभी माताओं से कहा कि वह अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने से पहले अच्छी तरह से तैयार करें उनकी साफ सफाई पर पूरा ध्यान दें, उनकी ड्रेस साफ सुथरी होनी चाहिए जिससे कि वह बेहतर दिखे। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी बच्चों की ड्रेस को लेकर सचेत रहें यदि कोई बच्चा साफ सुथरी ड्रेस पहन के नहीं आता है तो उसे साफ ड्रेस पहनकर आने को कहे बच्चों के अधिक से अधिक साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी माताओं से कहा कि बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से पहले उनको एक छोटी सी तौलिया जरूर दें जिससे कि वह खुद को साफ रख सके। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि वे अच्छे-अच्छे कार्यक्रम को आयोजित कर बच्चों की स्किल का विकास करें। उन्हें एक अच्छा इंसान बनाएं। यही बच्चे आगे चलकर भारत देश को विकसित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।