प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

जिले के 3095 केन्द्रों के पंजीकृत हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ
तीन से छह वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को मिलेगा लाभ
गोण्डा, संवाददाता। आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चों को गरमागरम भोजन परोसने की तैयारी है। यह भोजन आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका बच्चों के थाली तक पहुंचाएगी। मगर भोजन पकाने का काम उसी स्कूल की रसोइया करेगी जहां पर ये आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए गए हैं। जिन केन्द्रों को स्कूल में जगह नहीं मिली हुई है उन केन्द्रों पर भी पास के स्कूल से खाना पकाकर भेजा जाएगा। रसोइया खाना पकाकर तैयार करेगी और स्कूल से केन्द्र तक भोजन ले जाने का काम सहायिका का होगा। खाना पकाने के लिए राशन की उपलब्धता कोटेदार के माध्यम से होगी और भोजन पकाने में लगने वाले अतिरिक्त धनराशि का आवंटन भी होगा।
भोजन तैयार करने के लिए रसोइयों को अतिरिक्त धनराशि मिलेगी। प्रति बच्चों का खाना पकाने के लिए उन्हें धनराशि का आवंटन होगा ऐसे में रसोइयों के मासिक आय में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
अतिरिक्त बर्तन की हो रही व्यवस्था : बच्चों के लिए अतिरिक्त भोजन की व्यवस्था की जा रही है। केन्द्रों पर बच्चों के हिसाब से बर्तन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
टास्क फोर्स के हाथों में रहेगी हाट कुक फूड की निगरानी : हाट कुक फूड बच्चों की थाली तक पहुंच रही है या नहीं इसकी निगरानी ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स करेगी। यह टीम 10 बिन्दुओं पर निरीक्षण करेगी। उपभोग प्रमाण पत्र के आधार पर योजना को संचालित किया जाएगा। अभी पूरी निगरानी पोषण ट्रैकर पर की जाएगी। मगर आगे चलकर निगरानी के लिए एक पोर्टल विकसित कर लिया जाएगा।

फोर्टिफाइड गेहूं व चावल का पकेगा भोजन :

फोर्टिफाइड गेहूं व चावल बच्चों के खाना पकाने के राशन में शामिल किया गया है इस जरिए से उन्हें राशन में विटामिन मिनरल की प्रचुरता मिलेगी।

सीडीपीओ धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि योजना संचालन के लिए आई हुई गाइडलाइन के क्रम में तैयारियां की जा रही हैं। जिले के 3095 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृृत हजारों बच्चों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।

तीन से छह वर्ष आयुवर्ग के आंनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को गरमागरम भोजन दिलाने के लिए तैयारियों की कई स्तर पर समीक्षा कर ली गई है। बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भोजन मिलेगा।


मनोज कुमार मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *