आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने की पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक और पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी उच्चाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय धर्मगुरु, समाजसेवी और प्रमुख नागरिकों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने लोगों से अपील की कि वे सभी आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने से बचने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति अफवाहें फैलाने का प्रयास करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।
बैठक में प्रशासन और पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण शामिल थे। सभी अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
धर्मगुरुओं और समाज के प्रमुख व्यक्तियों से संवाद करते हुए डीएम ने कहा कि सभी धर्मगुरु अपने-अपने समुदायों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के संदेश को फैलाएं और किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को आहत न होने दें। एसपी विनीत जायसवाल ने भी नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपत्तिजनक स्थिति का सामना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इससे त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और सभी लोग सुरक्षित माहौल में त्योहारों का आनंद ले सकेंगे।
अधिकारियों ने जोर दिया कि त्योहारों के समय बाजारों में भीड़ बढ़ेगी, ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए योजना तैयार की है, जिसके तहत संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सुरक्षा कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ाना है, और सभी नागरिकों से अपील की कि वे इन मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अपने त्योहार मनाएं।



