चेतना पार्क में होगा नागरिक संगम: डीएम नेहा शर्मा करेंगी जनता से सीधा संवाद
समस्याओं के समाधान पर रहेगा विशेष जोर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :

शुक्रवार, 17 जनवरी को गोण्डा के चेतना पार्क में “नागरिक संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा स्वयं नागरिकों से सीधा संवाद करेंगी और उनकी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में सफाई, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट्स और अतिक्रमण जैसी स्थानीय समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। साथ ही, नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी और पात्र लोगों से इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। नगर निकायों द्वारा किए गए कार्यों का विवरण जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, और नागरिकों से उनकी राय एवं फीडबैक प्राप्त किया जाएगा। जल, बिजली और सफाई जैसी बुनियादी सेवाओं से संबंधित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा। गृहकर, जलकर और विद्युत बिल से जुड़ी शिकायतों के समाधान हेतु कार्यक्रम स्थल पर विशेष काउंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां तुरंत समाधान प्रदान करने का प्रयास होगा। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद गोण्डा के वार्ड – पंतनगर, सिविल लाइन प्रथम, सिविल लाइन द्वितीय, मेवातियान आदि के नागरिक शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *