गोण्डा में पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध मदिरा और लहन बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा जिले के थाना नवाबगंज अंतर्गत ग्राम नरायणपुर में जिलाधिकारी के निर्देशन में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से रात्रिकालीन आकस्मिक छापेमारी की। इस कार्रवाई में 50 लीटर अवैध मदिरा, 1000 किलोग्राम लहन और अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इसके साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम धनजय सोनकर पुत्र अलखराम सोनकर और लाल चंद पुत्र मुन्ना हैं, जो ग्राम नरायणपुर के निवासी हैं।

इस छापेमारी में बरामद किए गए उपकरणों में चार छोटे-बड़े पतीले और दो चुयानी शामिल हैं। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60 और 60(2) के तहत दर्ज की गई है। साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 274 और 275 के तहत भी अभियोग दर्ज किए गए हैं।

आबकारी विभाग ने की महत्वपूर्ण कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि यह छापेमारी जिले में अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री पर लगाम कसने के लिए की गई एक महत्वपूर्ण कार्रवाई है। उन्होंने कहा, “जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, हम नियमित रूप से ऐसे क्षेत्रों में छापेमारी कर रहे हैं जहां अवैध मदिरा का निर्माण और वितरण होता है। अवैध शराब से न केवल जन स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, बल्कि यह समाज के लिए भी खतरनाक है। हमारी टीम ने जिस प्रकार से सफलतापूर्वक इस छापेमारी को अंजाम दिया है, वह प्रशंसनीय है। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

प्रगल्भ लवानिया ने यह भी बताया कि अवैध मदिरा के व्यापार को समाप्त करने के लिए जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि उन्हें किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस या आबकारी विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके खिलाफ ठोस सबूतों के आधार पर आरोप तय किए जाएंगे। बरामद की गई अवैध मदिरा और लहन को नष्ट कर दिया गया है, ताकि इसे फिर से इस्तेमाल न किया जा सके।

जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई से जिले में अवैध शराब निर्माण और इसके व्यापार में संलिप्त लोगों में खलबली मची है। अधिकारियों ने इस बात का संकेत दिया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ इस प्रकार की छापेमारी आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *