आबकारी विभाग की कार्रवाई: 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 300 किग्रा लहन नष्ट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 10 अक्टूबर 2024 – जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर गोंडा जिले के क्षेत्र-1, प्रवर्तन-1 और 2 की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गुरुवार सायं ग्राम रानी पुरवा, मानसपुरी और खैरी थाना कोतवाली नगर में आकस्मिक छापेमारी की गई, जिसमें 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर एक चढ़ी भट्टी को जब्त कर 300 किग्रा लहन नष्ट कर दिया गया।
इस दौरान आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, “अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिले में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए आबकारी विभाग और प्रशासन प्रतिबद्ध हैं।”
यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन की कड़ी चेतावनी है, जिसमें लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।



