जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न: डीएम ने दिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश
1 से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा, 24 मार्च 2025।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रही योजनाओं जैसे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण, जननी सुरक्षा, मातृ वंदना योजना, एनसीडी (गैर संक्रामक रोग) कार्यक्रम, कुष्ठ व अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, एनआरसी में भर्ती बच्चों और आरसीएच पोर्टल फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुसार जनसामान्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी अधीक्षक अपने केंद्र पर ही निवास करें और संस्थागत प्रसव व टीकाकरण कार्यों को समय से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अधिकाधिक मरीजों को लाभान्वित किया जाए और ई-कवच पोर्टल को नियमित रूप से अपडेट किया जाए।
बैठक में आगामी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों पर चर्चा हुई। डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि समय से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चल रहे निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए और लंबित कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कराया जाए।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
डीएम ने कहा कि सीएचसी व पीएचसी पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सब-सेंटर्स पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को समय पर आवश्यक सेवाएं मिल सकें। बैठक में सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल के सीएमएस, डीएसओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. सीके वर्मा, डॉ. आरपी सिंह, पंचायत विभाग के अधिकारी, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि और समस्त सीएचसी अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



