प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

(राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में पौधरोपण करते निदेशक प्रो गोविंद पाण्डेय)

इंजीनियरिंग क्षेत्र के संस्थानों के बीच बढ़ेगा तालमेल
संवाद, सेमिनार व ग्रुप डिस्कशन भी कर सकेंगे एक दूसरे संस्थान के छात्र
गोण्डा, संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के जिले में खुलने का फायदा जिले के छात्र छात्राओं को दूसरे रूप में भी मिलने वाला है। कालेज से जिले के दूसरे प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच तालमेल बढ़ेगा। जिसमें पालीटेक्निक और आईटीआई सरीखे नामचीन संस्थानों का रुतबा इस तालमेल के जरिए बढ़ सकेगा। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्राचार्य प्रो गोविंद पाण्डेय ने बताया कि जिले के डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच कम से कम साझा सेमिनार व संवाद का रास्ता तालमेल के जरिए खोल दिया जाएगा।

ऐसे मिलेगा छात्रों को लाभ : इन सस्थानों के बीच साझा सेमिनार होंगे। देश के बड़े प्रौद्योगिकी संस्थानों के प्रोफेसर एक साथ सभी छात्र छात्राओं को संबोधित कर उनके ज्ञानवर्धन का कार्य कर पाएंगे। विभिन्न डिग्री व डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं के बीच ग्रुप डिस्कशन होंगे। जिससे उनमें बौद्धिक व तार्किक शक्ति का विकास हो सकेगा।

कालेज अन्य संस्थानों में बढ़ाएगा तालमेल : कालेज के निदेशक प्राचार्य प्रो गोविन्द पाण्डेय ने बताया कि कालेज से जिले के अन्य इंजीनियरिंग के संस्थानों से तालमेल किया जाएगा। आगे चलकर भविष्य में कालेज में प्लेसमेंट के लिए आने वाली विभिन्न सेक्टर की कम्पनियों के सामने अन्य प्राद्योगिकी के डिप्लोमा संस्थानों के छात्र छात्राओं को भी साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।
कालेज में हुआ स्वच्छता व पौधरोपण का कार्यक्रम : कालेज में धवजारोहण के साथ बापू और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया। कालेज परिसर में स्वच्छता व पौधरोपण के कार्यक्रम हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *