अग्निकांड पीड़ित व्यापारी को इंडियन बैंक ने दिलाई बड़ी राहत, 39 लाख का चेक सौंपा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda news
गोंडा। मुश्किल की घड़ी में ग्राहक का हाथ थामना ही बैंकिंग सेवाओं की असली पहचान है। इसी भाव को साकार करते हुए देश के अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक इंडियन बैंक ने जिले के प्रमुख व्यवसायी शफीक अहमद (प्रोपराइटर – शाह चप्पल स्टोर) को अग्निकांड से हुए नुकसान की भरपाई के रूप में 39 लाख 95 हजार 32 रुपये का चेक सौंपा। इस पहल ने न सिर्फ पीड़ित व्यापारी को आर्थिक मजबूती दी, बल्कि बैंक की ग्राहक-हितैषी छवि को और मजबूत किया।
ग्राहक शफीक अहमद ने अपने स्टॉक का बीमा इंडियन बैंक के चैनल पार्टनर यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से कराया था। बीमा दावा पास होने के बाद शनिवार को बैंक के अंचल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक राजेश बड़ोरिया ने चेक प्रदान किया।
इस मौके पर श्री बड़ोरिया ने कहा—“छोटी-छोटी प्रीमियम राशि हमें बड़े जोखिमों से बचा सकती है। बीमा केवल कागजी औपचारिकता नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में ग्राहकों का सबसे बड़ा सहारा है। बैंक का प्रयास है कि प्रत्येक ग्राहक बीमा कवरेज से जुड़कर अपनी और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करे।” उन्होंने आगे कहा कि बैंक के सहयोग से यूनिवर्सल सोमपो इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बीमा दावों का भुगतान तेज़ी और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है, ताकि ग्राहकों को तत्काल राहत मिल सके।
लाभार्थी शफीक अहमद ने भावुक होते हुए कहा—“आवास विकास शाखा से ऋण मिलने के बाद मेरा व्यवसाय अच्छी तरह चल रहा था, लेकिन अचानक हुई आगजनी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। पूरा परिवार आर्थिक संकट में था। बैंक और बीमा कंपनी की मदद से मिली इस राशि ने मुझे फिर से व्यवसाय खड़ा करने की ताकत दी है। इसके लिए मैं इंडियन बैंक का तहे दिल से आभारी हूं।”
इस अवसर पर आवास विकास शाखा के प्रबंधक अमन श्रीवास्तव और कंपनी के एरिया मैनेजर मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।
इंडियन बैंक की यह पहल न केवल एक ग्राहक के जीवन में नई उम्मीद लेकर आई है, बल्कि पूरे जिले के व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं को यह संदेश भी देती है कि बीमा सुरक्षा आज के दौर में बेहद जरूरी है। बैंक की सक्रियता और ग्राहक सेवा की यही मिसाल उसे जिले में अग्रणी और विश्वसनीय बनाती है।



