पुष्य नक्षत्र पर एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदिक कॉलेज में बच्चों को नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार, इम्युनिटी बढ़ाने की अनूठी पहल

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता 

Gonda News

एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ रोड हारीपुर गोंडा में शुक्रवार पुष्य नक्षत्र के अवसर पर 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओ.एन. पाण्डेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में संस्थान की अध्यक्ष अल्का पाण्डेय, प्रबंध निदेशक डॉ. आयुषी पांडेय, निदेशक अजिताभ दुबे, डॉ. एस. पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. सिंपल चौहान एवं डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. अनिल कुमार शर्मा की उपस्थिति रही। इन सभी द्वारा बच्चों को आयुर्वेदिक पद्धति से तैयार इम्युनिटी बूस्टर स्वर्ण प्राशन ड्रॉप्स पिलाए गए।

संस्थान विगत दो वर्षों से प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र पर इस संस्कार का आयोजन निरंतर करता आ रहा है। यह परंपरा संस्थान के सामाजिक उत्तरदायित्व और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन चुकी है। स्वर्ण प्राशन संस्कार के लिए अभिभावकों का संस्थान में नियमित आना और बढ़ती भागीदारी इसका प्रमाण है।

ये है स्वर्ण प्राशन संस्कार

स्वर्ण प्राशन एक आयुर्वेदिक इम्युनिटी बूस्टिंग प्रक्रिया है, जिसमें शुद्ध स्वर्ण भस्म को घृत और शहद के साथ विशिष्ट अनुपात में मिलाकर बच्चों को दिया जाता है। यह संस्कार विशेष रूप से पुष्य नक्षत्र में दिया जाता है, जिसे आयुर्वेद में अत्यंत शुभ और औषधीय गुणों को बढ़ाने वाला समय माना गया है।

इस संस्कार के ये हैं प्रमुख लाभ
  • शारीरिक और मानसिक विकास में तेजी,
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि,
  • स्मरण शक्ति और बुद्धि का विकास,
  • बार-बार होने वाले संक्रमणों से बचाव,
  • और बालकों में बेहतर स्वास्थ्य व ऊर्जा शामिल हैं।

संस्थान प्रबंधन के अनुसार आगामी महीनों में भी प्रत्येक पुष्य नक्षत्र पर यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *