**विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, लाभार्थियों को मुफ्त टूलकिट्स और स्वरोजगार की विस्तृत जानकारी प्रदान**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 31 अगस्त 2024: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड के 50 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 23 अगस्त 2024 से प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, अग्रणी जिला प्रबंधक ने लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवश्यक परियोजनाओं, बैंक प्रबंधन, और मार्केटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, गोण्डा के बाबूराम ने लाभार्थियों को विभाग द्वारा निःशुल्क टूलकिट्स प्रदान करने और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के संबंध में प्रेरित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वरोजगार स्थापना में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए लाभार्थी जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, गोण्डा से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, जिससे उनके आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के मार्ग को और भी सुदृढ़ किया जा सके।



