प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 


कुल लाभार्थी बच्चों की संख्या – 55
Gonda News : शिविर में खण्ड शिक्षा अधिकारी कटराबाजार, सीमा पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक-समेकित शिक्षा राजेश सिंह ने उपकरण वितरण शिविर के साथ-साथ समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चें हेतु चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में सबको अवगत कराया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा अभिभावक अपने बच्चों को समान अवसर प्रदान करते हुए उन्हे स्वावलम्बी बनने मे सहयोग करे, नियमित विद्यालय भेजे। सहायक उपकरण वितरण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक बच्चे को माल्यार्पण तथा मिष्ठान्न व लंच पैकेट देकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम में स्पेशल एजूकेटर, रवि प्रताप सिंह, संजय पाण्डेय, सुनीत कुमार मिश्रा, अनिमेश पाण्डेय, अंकित शुक्ला, पुलाकित शुक्ला, सविता, कुमकुम चौधरी सहित विभिन्न अध्यापको द्वारा कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी भजन लाल द्वारा किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *