“एक जनपद-एक उत्पाद” योजना के तहत प्रसंस्करण का प्रशिक्षण, 7 अगस्त को होंगे साक्षात्कार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
जनपद में “एक जनपद-एक उत्पाद” (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत दल, मक्का एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित प्रशिक्षण और टूलकिट वितरण हेतु चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आगामी 7 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
यह साक्षात्कार पूर्वाह्न 11 बजे, कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोंडा में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों को टूलकिट भी प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे साक्षात्कार के समय अपने मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित हों, अन्यथा उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन www.diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट के माध्यम से किए गए हैं। योजना के तहत चयनित अभ्यर्थी खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।
रिपोर्ट – प्रदीप मिश्रा, गोंडा



