कैडेट्स को दिया गया फायरिंग का बुनियादी प्रशिक्षण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह के दिशा निर्देशन में दिनांक 30 सितंबर से 09 अक्टूबर तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 164 तथा प्री आईजीसी शिविर के चौथे दिन कैडेट्स को प्रातः ड्रिल अभ्यास कराया गया उसके पश्चात सैद्धांतिक कक्षाओं का संचालन एएनओ, सीसीटो तथा पी आई स्टाफ द्वारा कराया गया। अल्फा कंपनी के कैडेट्स को हथियार चलाने का प्रशिक्षण नवाबगंज के पास फायरिंग रेंज में दिया गया। फायरिंग का अभ्यास प्रशिक्षण अधिकारी फायरिंग लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह तथा बटालियन के पी आई स्टाफ के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी और कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध उपस्थित रहे।
प्री आईजीसी कैंप में प्रतिभाग कर रहे कैडेट्स को शैक्षिक भ्रमण हेतु अयोध्या धाम राम मंदिर दर्शन हेतु ले जाया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों को लेकर कैडेट्स में भारी उत्साह का माहौल देखा गया।



