एनसीसी कैडेट्स को अग्निशमन प्रशिक्षण: शिविर में मॉक ड्रिल द्वारा सिखाए गए बचाव के उपाय
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा द्वारा नंदिनी नगर महाविद्यालय, नवाबगंज, गोंडा में 30 सितंबर से 09 अक्टूबर तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 164 और प्री आईजीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का नेतृत्व कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह के दिशा-निर्देशन में हो रहा है।
शिविर के तीसरे दिन, कैडेट्स को प्रातः ड्रिल अभ्यास के बाद सैद्धांतिक कक्षाएं दी गईं। मध्यान्ह में, अग्निशमन दल द्वारा एक मॉक ड्रिल के माध्यम से कैडेट्स को आग से बचाव के तरीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मनकापुर के अग्निशमन प्रभारी राजेश पांडे और उनकी टीम द्वारा प्रदान किया गया।
कैडेट्स ने अग्निशमन से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अग्निशमन दल ने विस्तार से दिया। उन्हें आग के विभिन्न प्रकारों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर कर्नल सुनील कपूर, लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह, कॉलेज के एएनओ, सीटीओ, पी आई स्टाफ के साथ 600 कैडेट्स उपस्थित रहे।



