युवा उत्सव पखवाड़ा: श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में क्विज और पोस्टर प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में युवा उत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत आज प्रारंभिक क्विज प्रतियोगिता और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक क्विज प्रतियोगिता का विषय “सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी” था, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अत्यंत प्रासंगिक है। प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो मुख्यत: दो-दो के समूह में विभाजित थे। इनमें से सर्वश्रेष्ठ 10 समूहों का चयन किया गया है, जो 25 जनवरी 2025 को मुख्य क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले समूहों को 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति के सदस्य डॉ. रंजन शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश यादव, डॉ. शिशिर त्रिपाठी, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. शैलजा सिंह, डॉ. विनय पांडे, श्री शिवपूजन कश्यप और श्री राम भरोस की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में डॉ. परवेज आलम की विशेष भूमिका रही।

राष्ट्रीय सेवा योजना की चार इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस से शुरू हुए कार्यक्रमों की कड़ी में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता प्रयागराज महाकुंभ पर आधारित थी। NSS की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चमन कौर ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करने की भावना जागृत करना था।
इस प्रतियोगिता में 92 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. शिव शरण शुक्ल, प्रो. एम.आर. वर्मा और डॉ. पवन कुमार सिंह ने पोस्टरों का मूल्यांकन किया। विजेताओं में खुशी कौशल और प्रियंका यादव की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। राधिका पांडे और तेजस्विनी सिंह की टीम, साथ ही मधु शुक्ला और नीति पांडे की टीम को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला। पूजा शुक्ला और प्रियंका तिवारी की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रभारी प्राचार्य प्रो. बिनोद प्रताप सिंह ने प्रदान किए। कार्यक्रम में डॉ. परवेज आलम और डॉ. दिलीप शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही।

युवा उत्सव पखवाड़ा के इन आयोजनों ने विद्यार्थियों के ज्ञान और रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया। भारतीय संस्कृति और परंपरा को जागृत करने वाले इस आयोजन को छात्रों और शिक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *