शिक्षकों में बढ़ा ऑनलाइन हाजिरी के प्रति आक्रोश
विकास भवन से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक किया पैदल मार्च
शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था को वापस लेने की मांग दोहराई
माँगों की तख्तियां थामे शिक्षक बीएसए दफ्तर पहुंचे, की नारेबाजी
संघर्ष समिति कर रही है पहले शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षकों के कई संगठन बुधवार को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सडकों पर उतरे। सभी ने हाजिरी के नए नियम को तत्काल वापस लिए जाने की मांग दोहराई। शिक्षक नेताओं की अगुवाई में शिक्षक शिक्षिकाओं ने सड़क पर पैदल मार्च किया। विकास भवन से पैदल मार्च करते हुए शिक्षक सैकड़ों की संख्या में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर पहुचे। जहां जमकर नारेबाजी की। हाथों में अपने माँगों की तख्तियां थामे शिक्षकों ने पहले उनकी समस्याओं के जड़ से निराकरण की मांग की। शिक्षक नेताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस की विरोध में ज्ञापन दिया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि 8 जुलाई से ऑनलाइन अटेंडेंस होना था जनपद गोंडा में 8000 से अधिक शिक्षक तैनात है जिसमें सभी शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस का बहिष्कार किया शिक्षकों की मांग है की सबसे पहले पुरानी पेंशन बहाल की जाए पदोन्नति की जाए समायोजन किया जाए जनपद में जिससे शिक्षकों को आने-जाने में समस्या ना प्रधानाध्यापक का अधिकार बढ़ाया 30 – E L दिया जाए शिक्षकों को अर्ध दिवस का आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाए।
परिषदीय शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए
विद्यालय में माध्यम भोजन के संचालन शिक्षकों से ना कराया जाए।
शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न शिक्षक संगठनों के नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जिसमें शिक्षक नेता अनूप सिंह, अमर यादव , किरन सिंह, रवि प्रकाश सिंह, सत्यवान सिंह, सतीश पाण्डेय, विशाल, राम कृष्ण, आज़ाद वेग, गौरव पाण्डेय, पवन सिंह, परवेज़ आलम, आदि की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षक उदय भान वर्मा, अत्रेय मिश्र, शिव कुमार गुप्ता, शाह मोहम्मद, संजय श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, शिव कुमार, चंदन सिंह, गिरीश पाण्डेय, आलोक सिंह, सुमित सिंह, बृज भूषन पाण्डेय, हंस राज वर्मा, राजेश तिवारी, अमित पांडे, राम सजीवान शुक्ला, निरंकार सिंह, सुनील विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, विनय मिश्रा, कमलेश्वर तिवारी, बबिता शुक्ला, काजल शुक्ला, अंकिता द्विवेदी, नीतू जायसवाल, राजन शुक्ला, गोपाल वर्मा, ओमप्रकाश, पुनीत कुमार, शिवकुमार,अरविंद शुक्ला, सतीश चौहान, शौनक शुक्ला,सूरज सिंह, बृजेश वर्मा, रंजीत गौतम, हजारों शिक्षकों में मिलकर ज्ञापन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *