**सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में नवागत छात्राओं का स्वागत,
ओरिएंटेशन डे कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम 
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में बुधवार 7 अगस्त से नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हुई। पहला दिन नवागत छात्राओं का स्वागत करते हुए इसे ओरिएंटेशन डे के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डॉ. आनंदिता रजत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संगीत विभाग की शिक्षिका किरण पांडेय एवं श्वेता सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि योगा विभाग की समता धनकानी के निर्देशन में नारी सशक्तिकरण पर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. नीलम छाबड़ा और गृहविज्ञान की अध्यक्षा रंजना बंधु ने महाविद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीय डॉ. कृष्णा सिन्हा के जीवन संघर्ष और उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशेष रूप से, डॉ. सिन्हा के जन्म दिवस के अवसर पर, समता धनकानी के निर्देशन में उनके प्रिय गीत के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के नियमों, संचालन प्रक्रिया और अनुशासन के बारे में छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती श्रीवास्तव और व्यवस्थापिका डॉ. आनंदिता रजत ने छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डॉ. तन्वी मलिक ने ज्ञानस्थली रेडियो 89.6 और वोकेशनल कोर्स रेडियो जॉकी पर जानकारी दी।
अंत में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. हरप्रीत कौर ने महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का नवागत छात्राओं से परिचय कराया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. आशू त्रिपाठी, डॉ. रश्मि द्विवेदी, कचनलता पांडेय, अनु उपाध्याय, सुनीता पांडेय, सुनीता मिश्रा, डॉ. डी. कुमार, तबरेज, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, चन्द्रपाल, अतुल कुमार तिवारी, प्रियंका त्रिपाठी, सुषमा सिंह, डॉ. विमला, डॉ. कुमकुम सिंह, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव, मनोज सोनी, गंगेश्वर त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, ननकू, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, संतोष, रामअचल, रमेश, कमल, मोनिका आदि उपस्थित रहे।



