गोंडा: ग्राम चौकीदारो की शह पर अवैध शराब बनाने का पर्दाफाश, 20 लीटर शराब और 500 किलोग्राम लहन बरामद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 18 सितंबर 2024: जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनपद गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाई जा रही है। इसी क्रम में आज आबकारी विभाग की टीम ने थाना कोतवाली नगर और थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में आकस्मिक दबिश देकर अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।
थाना कोतवाली नगर अंतर्गत ग्राम राधेपुरवा में आबकारी निरीक्षक द्वारा की गई दबिश के दौरान ग्राम चौकीदार चिनगी के भाई कुन्ने पुत्र साधु के घर अवैध शराब की भट्टी चलती हुई पाई गई। मौके से 20 लीटर अवैध शराब और बड़ी मात्रा में 500 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने खुलासा किया कि गांव में चौकीदार की शह पर अवैध शराब बनाई जा रही थी। हालांकि, अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
इसके बाद, थाना कोतवाली देहात अंतर्गत खिरौरा मोहन में की गई दबिश के दौरान ग्राम चौकीदार रामशृंगार पुत्र ननकौ के घर से अवैध शराब की भट्टी और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। चौकीदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी शह पर कई और लोग भी गांव में अवैध शराब बना रहे थे।
आबकारी विभाग द्वारा दोनों मामलों में 20 लीटर अवैध शराब, 500 किलोग्राम लहन और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर और देहात में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा कि “हमारे जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। ग्राम चौकीदारों की मिलीभगत के मामलों को हम गंभीरता से ले रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए हमारी टीम प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।”
गोंडा जिले में इस प्रकार की सख्त कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, और प्रशासन ने इसे पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प लिया है।



