युवा कल्याण विभाग ने करायी खेल प्रतियोगिता

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने किया नेतृत्व

ब्लॉक प्रमुख भवानी भीख ने किया फीता काटकर का शुभारंभ

Gonda News ::
युवा कल्याण एवं प्राविद विभाग जनपद गोण्डा के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग प्रतियोगिता का आयोजन कटरा बाजार विकास खण्ड में सर्वागपुर खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटरा बाज़ार ब्लॉक प्रमुख भवानी भीख शुक्ला रहे। विशेष अतिथि एसएचओ कटरा बाजार श्री एसके सिंह रघुवंशी रहे। इसके अतिरिक्त राज्य प्रशिक्षक रजनीकांत तिवारी, सर्वांगपुर प्रधान उमापति त्रिपाठी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कटरा बाजार द्वारा फीता काटकर किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कटरा बाज़ार सहर फात्मा द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेट से स्वागत किया गया। सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर रेस में सध्या शुक्ला को प्रथम स्थान मिला, वहीं अल्पना द्वितीय तथा दिपाली तृतीय स्थान पर रही। वहीं ऊँचीकूद विद्या में परिणीति सिंह प्रथम, रीतू द्वितीय तथा अंशिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में लंबी कूद में आंचल पाण्डेय, अल्पना शर्मा तथा रीतू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान ग्रहण किया। सब जूनियर बालक वर्ग में 100 मी रेस में सागर प्रथम,द्वितीय स्थान कुवर उदय प्रताप तथा तृतीय स्थान विपिन ने प्राप्त किया। इसी कैटेगरी में लम्बीकूद में शिवभगवान तथा ऊंची कूद में कुशलपाल ने बाजी मारी। जूनियर (बालक) में 100 mt रेस में करन, ऊंची कूद में पूरनमणि 400 मीटर में शिवशुक्ला, लम्बीकूद विद्या में गुलशन प्रथम स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अमरदीप ऊंची कूद में प्रथम रहे। जूनियर बालिका वर्ग में ऊंची कूद में पारुल प्रथम रहीं । जूनियर बालिका कबड्‌डी में अंशिका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी विधा में सौरभ पाण्डेय की सर्वांगपुर की टीम प्रथम रही। विजेता खिलाड़ियों को सर्टीफिकेट, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कर्नलगंज आयुषी वर्मा, पीआरडी जवान रामकेवल शर्मा, रमेश सिंह, चंद्रदेव पांडे, सत्यप्रकाश, वीरेन्द्र तिवारी, उदयराज, पारसनाथ आदि ने मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संम्पन्न करने में महतवपूर्ण भूमिका निभाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *