कजरीतीज जलाभिषेक हेतु प्रशासन सतर्क, भारी-भरकम सुरक्षा इंतजाम व रूट डायवर्जन लागू
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 24 अगस्त 2025। कजरीतीज जलाभिषेक के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, आपातकालीन सेवाएं और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर चौकसी बरती जाए। साथ ही पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन कैमरों से निगरानी, महिला सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की ठोस योजना बनाने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां सुरक्षा चाक-चौबंद की जाए। प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए।

रूट डायवर्जन लागू

प्रशासन ने कजरीतीज पर्व के दौरान 24 अगस्त से 27 अगस्त तक भारी एवं हल्के वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है।

  • भारी वाहन (ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि): लखनऊ से बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले वाहन जरवल रोड से कैसरगंज मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह अयोध्या से आने वाले वाहनों को बस्ती होते हुए रूट दिया गया है।
  • हल्के वाहन: गोण्डा शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लखनऊ से आने वाले छोटे वाहन जरवल रोड से भंभुवा व परसपुर-डेहरास के रास्ते गोण्डा आएंगे, जबकि अयोध्या से आने वाले वाहन लोलपुर मार्ग से प्रवेश करेंगे।

स्थल निरीक्षण

बैठक के बाद डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी विनीत जायसवाल और आलाधिकारी दल-बल के साथ प्रमुख स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व यातायात से जुड़े कड़े इंतजामों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

प्रशासन की इन तैयारियों से श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में कजरीतीज जलाभिषेक का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *