बहलोलपुर में जली केबिल से हो रही बिजली आपूर्ति, कांग्रेस ने आयुक्त से किया हस्तक्षेप का आग्रह
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा।
विकास खंड झंझरी अंतर्गत ग्राम बहलोलपुर के ग्रामीण पिछले दो वर्षों से जली हुई केबिल के सहारे बिजली आपूर्ति झेल रहे हैं। इससे न तो उपभोक्ताओं को संपूर्ण वोल्टेज मिल पा रहा है और न ही शासन द्वारा निर्धारित 18 घंटे की निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो पा रही है।

इस गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार दुबे ने देवीपाटन मंडल के आयुक्त को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि गांव के बीच 7 खंभों की एलटी लाइन पूर्व विधायक जलील खान द्वारा विधायक निधि से लगभग 45 हजार रुपए खर्च कर डलवाई गई थी। अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड-1 ने निविदा प्रक्रिया के तहत केबिल लाइन बनवाई थी।

लेकिन उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिलने के बाद लाइनमैन के अनुसार करीब 400 मीटर केबिल जल गई। तब से जोड़-जाड़ कर उसी जली हुई केबिल से आपूर्ति दी जा रही है। नतीजा यह है कि बार-बार लाइन फॉल्ट हो जाता है और ग्रामीणों को घंटों अंधेरे में रहना पड़ता है।

शिव कुमार दुबे ने कहा कि बिजली समस्या से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। उन्होंने आयुक्त महोदय से व्यक्तिगत रूप से मिलकर त्वरित संज्ञान लेने की मांग की। इस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि आज होने वाली मंडलीय बैठक में इस प्रकरण का निस्तारण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *