1857 की क्रांति के अग्रदूत मंगल पांडे की जयंती पर कांग्रेस जनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि, विचार गोष्ठी में व्यक्तित्व व बलिदान को किया याद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद करने वाले अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर महान क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को विस्तार से याद किया।

गोष्ठी की शुरुआत करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा कि बलिया जिले के ब्राह्मण परिवार में जन्मे मंगल पांडे ने ब्रिटिश सेना में रहते हुए अपने साहसिक विद्रोह से देश में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जलाई। उन्होंने चर्बी लगे कारतूसों के विरोध में साथियों को संगठित किया और “मारो फिरंगी को” का नारा देकर ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी।

शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी ने कहा कि जब ब्रिटिश सत्ता अपने चरम पर थी, तब उसी शासन की सेना में रहते हुए विद्रोह कर मंगल पांडे ने साहस और बलिदान की मिसाल कायम की। वे पहले ऐसे सिपाही थे, जिन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने की दिशा में पहला कदम उठाया।

जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल इन्फेंट्री की पांचवीं बटालियन के सिपाही मंगल पांडे ने केवल 22 वर्ष की उम्र में फांसी का फंदा चूमकर देश में आजादी का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने गाय और सूअर की चर्बी लगे कारतूसों का विरोध कर अपने साथियों से अंग्रेजी आदेश न मानने का आह्वान किया, जो आगे चलकर 1857 की क्रांति का आधार बना। उन्हें 8 अप्रैल 1857 को बैरकपुर में फांसी दे दी गई, लेकिन उनका बलिदान युगों तक देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।

मीडिया प्रभारी शिव कुमार दूबे, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सगीर खान, सेवादल के अनीस नाना, राम बुझारत वर्मा, शहजादे मेवाती सहित अन्य नेताओं ने भी मंगल पांडे के जीवन और बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किए और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर सौरभ सिंह, शादाब खान एडवोकेट, रवि मिश्रा, मो. इमरान खान, अब्दुल्ला, अविनाश मिश्रा, विनोद, जानकी देवी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश गौतम, वाजिद अली, तैय्यब, नवी बक्स, निर्मला देवी, डॉ. जफर अशफाक, हाफिज महमूद की भी उपस्थिति रही।
सभा का समापन राष्ट्रगान और मंगल पांडे के जयकारों के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *